जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Ganpati Visarjan 2021 : गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 सितंबर से शुरू हो चुका है. इस दिन लोग अपने घर पर गणपति बप्पा की प्रतिमा लाते हैं. 10 दिनों तक गणेश भक्त सुबह-शाम प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा करते हैं. जिसके बाद बप्पा का विसर्जन कर दिया जाता है और अगले साल फिर आने की प्रार्थना की जाती है. जिस तरह गणेश चतुर्थी में बप्पा की पूजा और उन्हें घर लाने के लिए शुभ मुहूर्त देखना जरूरी होता है उसी तरह उनके विसर्जन का भी शुभ मुहूर्त जानना बेहद जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 19 September 2021 to 25 September 2021 – साप्ताहिक राशिफल
गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त
- गणपति विसर्जन का दिन : 19 सितंबर
- सुबह – 07:39 से 12:14
- दोपहर- 01:46 से 03:18 बजे तक
- शाम – 06:21 से 10:46 बजे तक
- रात – 01:43 से 03:11बजे तक : 20 सितंबर
Ganpati Visarjan 2021 : इन बातों का भी रखें ध्यान
- घर से गणेश जी की प्रतिमा लेकर जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि प्रतिमा की मुख घर के अंदर की ओर हो, न कि पीठ.
- विसर्जन के पूर्व श्रीगणेश से जाने-अनजाने में हुई अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगे और प्रार्थना करें कि आपके घर में सदैव सुख-समृद्धि का वास हो.
- विसर्जन के पूर्व नदी या तालाब के किनारे एक बार पुन: श्रीगणेश की आरती करें. इसके बाद ससम्मान प्रतिमा का विसर्जन करें.