
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– Ganesh festival : देशभर में गणेश उत्सव की धूम है। अगले दो से तीन दिन गणपति बप्पा का आगमन चलेगा। उनके स्वागत में हर पंडाल में ढोल नगाड़े बजते हैं। मुंबई, पुणे, हैदराबाद जैसे शहरों में बने विशाल और क्रिएटिव पंडालों में इस बार बाप्पा नए रूपों में नजर आ रहे हैं। कहीं पारंपरिक स्वरूप में बाप्पा विराजमान हैं, तो कहीं मॉडर्न थीम्स के साथ उनकी झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं। गणेश स्थापना करने से पहले एक कलश में पानी भरें और कलश को लेकर आसन बिछाकर बैठ जाएं। इसके बाद हाथ में कुश और जल लेकर ओम अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोअपी वा। य: स्मरेत पुण्डरीकाक्षं स बाहान्तर: शुचि:।। इस मंत्र का जप करें और जल को पूजन सामग्री पर छिड़क दें। इसके बाद ओम केशवाय नम: ओम नाराणाय नम: और ओम माधवाय नम: ओम ह्रषीकेशाय नम: मंत्र का जप करें। फिर जल का अपने मुंह पर लगाएं और फिल हाथ धो लें। इसके बाद मंडर में अक्षत रखकर उसके ऊपर भगवान गणेश की प्रतिमा रख दें। इसके बाद गणेश व्रत का संकल्प लें।
ओम गणञ्जयाय नमः, ओम गं गणपतये नमः , ओम गं हेरम्बाय नमः, ओम गं क्षिप्रप्रसादनाय नमः, ओम गं महागणपतये नमः, ओम गं चिंतामणये नमः, ओम गं मंत्राय नमः, ओम गं काश्यपाय नमः, ओम गं आशापूरकाय नमः, ओम गं धरणीधराय नमः, ओम गं लक्षप्रदाय नमः ,ओम गं नन्दनाय नमः, ओम गं वाचासिद्धाय नमः, ओम गं सुमङ्गलाय नमः, ओम गं शिवाय नमः, ओम गं ढुण्ढिविनायकाय नमः ,ओम गं वरदाय नमः, ओम गं अमृताय नमः , ओम गं बीजाय नमः, ओम गं अमोघसिद्धये नमः, ओम गं निधये नमः का नाम जप जरूर करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











