-
पटाखा फोड़ते समय आंखों के जलने की संभावना काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में आपको अपनी आंखों पर ग्लास को जरूर पहनना चाहिए। पटाखा जलाते समय उसकी चिंगारी आंखों में आ सकती है। इस दौरान आपको समय समय पर अपनी आंख को धोते रहना चाहिए।
-
दिवाली के दिन पटाखा फोड़ते समय पैरों में जूते और चप्पलों को जरूर पहनें। कई बार जलते पटाखे पैर के नीचे आ जाते हैं। ऐसे में पैर के जलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इस कारण दिवाली पर पटाखा फोड़ते समय आपको अपने पैरों में जूते और चप्पल को जरूर पहनना चाहिए।
-
आपको पटाखे फोड़ते समय नायलॉन के कपड़ों को नहीं पहनना चाहिए। इस दौरान आपको कॉटन का कपड़ा पहनना चाहिए। इसके अलावा बीच सड़क पर पटाखे जलाने की गलती न करें। ऐसा करने से रास्ते पर आने जाने वाले लोगों को दिक्कतें आ सकती हैं।
-
आप जिस जगह पर पटाखा जला रहे हैं। उसके पास पानी और रेत की व्यवस्था जरूर करनी चाहिए। ऐसा करने पर अगर कोई दुर्भाग्यवश अनहोनी होती है। ऐसे में आप उस पर आसानी से काबू पा सकते हैं। इसके अलावा आपको अपने पास फर्स्ट एड किट भी रखनी चाहिए।
Business News Crackers Bursting Precautions daily news daily news report daily news report jalandhar daily news report punjab Deepawali Diwali dnr DNR news jalandhar news National News news news from Jalandhar news from punjab Politics Precautions Diwali Precautions in Diwali punjab news Religious News weekend report weekend report Jalandhar weekend report Punjab weekend report news