हिमाचल प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : Himachal Pradesh Elections : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए मतदान 12 नवंबर को किए जाएंगे और 8 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित होंगे। मतदान के दौरान कुछ बूथ महिलाएं संभालेंगी। चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि 80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स घर बैठे बैलेट पेपर से वोट डाल सकेंगे। चुनाव के दौरान राज्य की सभी सीमाएं सील रहेंगी और साथ ही सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें : Illigal Cracker Shop : ठेंगे पर ड्रा : हर साल की तरह इस बार भी ड्रा से कई गुना ज्यादा बन रही बर्ल्टन पार्क में दुकानें
Himachal Pradesh Elections : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल नवंबर को खत्म हो रहा है। इस समय हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए तैयरियां शुरु कर दी है। राज्य में 55 लाख से ज्यादा वोटर है और 100 से ज्यादा ऐसे वोटर है, जिन्होंने आज तक के सभी चुनाव में वोट डाला है।