जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Brihaspati Chalisa : श्री ब्रहस्पति देव चालीसा का पाठ करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। श्री ब्रहस्पति देव की कृपा से सिद्धि-बुद्धि, ज्ञान-विवेक की प्राप्ति होती है। श्री ब्रहस्पति देव चालीसा के प्रभाव से इंसान धनी बनता है, वो तरक्की करता है। वो हर तरह के सुख का भागीदार बनता है, उसे कष्ट नहीं होता।
Hanuman Chalisa – भय, कष्ट और विकारों को करे दूर हनुमान चालिसा, जाने चालीसा को पढ़ने के लाभ
||दोहा||
प्रन्वाऊ प्रथम गुरु चरण, बुद्धि ज्ञान गुन खान
श्रीगणेश शारदसहित, बसों ह्रदय में आन
अज्ञानी मति मंद मैं, हैं गुरुस्वामी सुजान
दोषों से मैं भरा हुआ हूं तुम हो कृपा निधान।
Brihaspati Chalisa : ||चौपाई||
जय नारायण जय निखिलेशवर, विश्व प्रसिद्ध अखिल तंत्रेश्वर
यंत्र-मंत्र विज्ञानं के ज्ञाता , भारत भू के प्रेम प्रेनता
जब जब हुई धरम की हानि, सिद्धाश्रम ने पठए ज्ञानी
सच्चिदानंद गुरु के प्यारे,सिद्धाश्रम से आप पधारे
उच्चकोटि के ऋषि-मुनि स्वेच्छा, ओय करन धरम की रक्षा
अबकी बार आपकी बारी ,त्राहि त्राहि है धरा पुकारी
मरुन्धर प्रान्त खरंटिया ग्रामा, मुल्तानचंद पिता कर नामा
शेषशायी सपने में आये, माता को दर्शन दिखलाये
रुपादेवि मातु अति धार्मिक, जनम भयो शुभ इक्कीस तारीख
जन्म दिवस तिथि शुभ साधक की, पूजा करते आराधक की
जन्म वृतन्त सुनाये नवीना, मंत्र नारायण नाम करि दीना
नाम नारायण भव भय हारी, सिद्ध योगी मानव तन धारी
ऋषिवर ब्रह्म तत्व से ऊर्जित, आत्म स्वरुप गुरु गोरवान्वित
एक बार संग सखा भवन में, करि स्नान लगे चिन्तन में
चिन्तन करत समाधि लागी, सुध-बुध हीन भये अनुरागी
पूर्ण करि संसार की रीती, शंकर जैसे बने गृहस्थी
अदभुत संगम प्रभु माया का, अवलोकन है विधि छाया का
युग-युग से भव बंधन रीती, जंहा नारायण वाही भगवती
सांसारिक मन हुए अति ग्लानी, तब हिमगिरी गमन की ठानी
अठारह वर्ष हिमालय घूमे, सर्व सिद्धिया गुरु पग चूमें
त्याग अटल सिद्धाश्रम आसन, करम भूमि आये नारायण
धरा गगन ब्रह्मण में गूंजी, जय गुरुदेव साधना पूंजी
सर्व धर्महित शिविर पुरोधा, कर्मक्षेत्र के अतुलित योधा
ह्रदय विशाल शास्त्र भण्डारा, भारत का भौतिक उजियारा
एक सौ छप्पन ग्रन्थ रचयिता, सीधी साधक विश्व विजेता
प्रिय लेखक प्रिय गूढ़ प्रवक्ता, भुत-भविष्य के आप विधाता
आयुर्वेद ज्योतिष के सागर, षोडश कला युक्त परमेश्वर
रतन पारखी विघन हरंता, सन्यासी अनन्यतम संता
अदभुत चमत्कार दिखलाया, पारद का शिवलिंग बनाया
वेद पुराण शास्त्र सब गाते, पारेश्वर दुर्लभ कहलाते
पूजा कर नित ध्यान लगावे, वो नर सिद्धाश्रम में जावे
चारो वेद कंठ में धारे, पूजनीय जन-जन के प्यारे
चिन्तन करत मंत्र जब गायें,विश्वामित्र वशिष्ठ बुलायें
मंत्र नमो नारायण सांचा, ध्यानत भागत भुत-पिशाचा
प्रातः कल करहि निखिलायन, मन प्रसन्न नित तेजस्वी तन
निर्मल मन से जो भी ध्यावे, रिद्धि सिद्धि सुख-सम्पति पावे
पथ करही नित जो चालीसा, शांति प्रदान करहि योगिसा
अष्टोत्तर शत पाठ करत जो, सर्व सिद्धिया पावत जन सो
श्री गुरु चरण की धारा. सिद्धाश्रम साधक परिवारा
जय-जय-जय आनंद के स्वामी, बारम्बार नमामी नमामी
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------