धर्म (वीकैंड रिपोर्ट) : Bride first Holi Celebration : होली को रंगों के त्यौहार के रूप में जाना जाता है। यह भारत के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। होली त्यौहार वसंत के आगमन और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इस त्यौहार को नफरत और दुश्मनी पर प्यार और खुशी की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। अगर शादी के बाद वह पहली होली मायके में मनाती है तो इससे वैवाहिक जीवन अच्छा होता है साथ में ससुराल पक्ष के सदस्यों से रिश्ते अच्छे होते हैं पहली होली मायके में मनाने से होने वाली संतान का स्वास्थ्य अच्छा होता है। शादी के बाद पहली होली पति के साथ मायके में खेलने से भी दोनों के रिश्ते में मधुरता आती है। इससे ससुराल वालों के साथ भी रिश्ते अच्छे होते हैं दामाद के। इस लिहाज से पहली होली बहु को ससुराल में नहीं बल्कि मायके में मनानी चाहिए। खुशियों के इस त्योहार में आखिर नई बहु पहली होली ससुराल में क्यों नहीं मनाती हैं इसके बारे में आपने कभी सोचा है। जानिए इसके पीछे का कारण-
नई बहु क्यों नहीं देखती होलिका दहन?
कई लोक कथाओं में होलिका की इसी कहानी का एक और स्वरूप मिलता है। कहते हैं कि जिस दिन होलिका ने आग में बैठने का काम किया, अगले दिन उसका विवाह भी होना था। उसके होने वाली पति का नाम इलोजी बताया जाता है। लोक कथा के मुताबिक, इलोजी की मां जब बेटे की बारात लेकर होलिका के घर पहुंची तो उन्होंने उसकी चिता जलते दिखी। अपने बेटे का बसने वाला संसार उजड़ता देख वह बेसुध हो गईं और उन्होंने प्राण त्याग दिए। बस तभी से ये प्रथा चला आ रही है कि नई बहू को ससुराल में पहली होली नहीं देखनी चाहिए। इसीलिए वह होली से कुछ दिन पहले मायके आ जाती हैं।
Bride first Holi Celebration : पहली होली पर साथ क्यों नहीं रहती सास-बहु?
कई परंपराओं में, विशेष रूप से भारत में, होली के दौरान और होलिका दहन के वक्त सास-बहू का साथ में रहना अशुभ माना जाता है। नई दुल्हन के लिए यह कहा जाता है कि उसे अपनी पहली होली ससुराल के बजाय अपने मायके में मनाना चाहिए। इसके साथ दामाद को भी अपनी पहली होली ससुराल में बनाना चाहिए। इससे उनके रिश्ते बेहतर होते है और मनमुटाव नहीं होता है। नई दुल्हन के भी सास और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मेलजोल अच्छा बना रहता। ऐसा माना जाता है कि सास-बहु अगर साथ में होलिका दहन देखते है, तो इससे घर में कलह शुरू हो जाता है। सास-ससुर के साथ रिश्ते खराब होने लगते हैं और बिना बात के झगड़े होने लगते हैं। इसीलिए उनका साथ में होली देखने को मना किया जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------