पढ़ें 4 अगस्त को जन्में जातकों का कैसा रहेगा आने वाला वर्ष
इस वर्ष अतयन्त भाग-दोड़ करने के साथ-साथ सावधानी पूर्वक कार्य करने होगें । नवम्बर में परेशानी दुर होगी। विदेश यात्रा का लाभ भी इस वर्ष प्राप्त हो सकता है। सुख साधन में वृद्धि होगी।
सेहतः- सेहत संबधती परेशानी हो सकती है लोकिन उस परेशानी से अपने आपको बचाने के प्रयास करें। आलस का त्याग करने से सेहत और स्वास्थ बिलकुल अनकुल होगें। आने वाले समय में क्रोध कम करने से ही सेहत में सुधार होगा ।
व्पायारः- व्पायार की बात करें तों कारोबार की दृष्टि से धन का आगमन होगा । सफलता के साथ नौकरी वालों के लिए विषेश अवसर प्राप्त होगें। वर्ष के प्रांरभ में आर्थिक दृष्टि से कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता हैं। लेकिन कारोबार के लिए यह समय काफी महत्वपुर्ण होगा।
संबध : सगे संवधियों से खुशी मिलेंगी । परवािरक मत भेद दूर होंगे। जीवन साथी का सहयोग लें तथा उनकी बातों को मानने से जीवन सुखमय रहेगा।
क्या न करें : आप कभी भी किसी की निदां चुगली न करें। घर में कभी मत भदे न पालें, गुस्से की वजह से कभी किसी से लड़ाई न करें। बुजुर्गों का अपमान कतइ न करें। फटे कपड़े और टूटे बर्तनों का प्रयोग न करें ।
क्या करें : हर मंगलवार को मीठी रोटी गाय को डालें। नमक का कम से कम प्रयोग करें। अपना जूठा खाना कभी थाली में न छोड़ें और न किसी को जूठा भोजन खिलाये।
उपायः- बेलपत्री का पौधा लगाए, आम का वृक्ष लगाए, छोटी कन्याओं को मीठा भोजन खिलाकर दक्षिणा सहित नमस्कार करें । माता रानी का आशिर्वाद प्राप्त करें। आपका वर्ष मंगलमय हो। जय माता दी।
वीडियो में सुने 4 अगस्त को जन्में जातकों का पूरा वर्षफल
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------