
जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट)- Amarnath Yatra : बाबा बर्फानी के भक्तों का उत्साह जारी है और अमरनाथ यात्रा में हर रोज श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। अब तक 3.77 लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पूरी कर चुके हैं। इस बारे में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “आज बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए 1000 से अधिक तीर्थयात्री रवाना हुए। देशभर से तीर्थयात्री यहां पर आए हुए हैं, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों की कड़ी सुरक्षा में 1,303 पुरुष, 286 महिलाएं, चार बच्चे और 42 साधु-साध्वियों सहित कुल 1,635 तीर्थयात्रियों का जत्था 59 वाहनों में सवार होकर सुबह 3:25 से 4:00 बजे के बीच कश्मीर के दो आधार शिविरों की ओर रवाना हुआ। भारी बारिश के बावजूद तीर्थयात्री ‘‘बम बम भोले” और ‘‘हर हर महादेव” के जयकारे लगाते हुए गुफा मंदिर की और रवाना हुए। पिछले वर्ष 5.10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की थी जहां प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ का शिवलिंग स्थित है। यह तीर्थयात्रा 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ समाप्त होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











