
काशी (वीकैंड रिपोर्ट) – 25 lakh diyas on the ghats of Kashi : उत्तर प्रदेश में देव दीपावली के उपलक्ष्य में काशी के घाटों पर 25 लाख दीए जलाए गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “हर हर महादेव” के जयकारों के बीच दीया जलाकर इस उत्सव में भाग लिया। देव दीपावली की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहला दीप प्रज्वलित करके की। देव दीपावली महोत्सव को ऑपरेशन सिंदूर के नाम समर्पित किया गया, जिसमें देश की वीर माताओं के आंचल को नमन किया गया।
देव दीपावली की सबसे भव्य आरती दशाश्वमेध घाट पर संपन्न हुई। यहां 21 अर्चक और 42 देव कन्याओं ने रिद्धि-सिद्धि के रूप में गंगा आरती की। 21 कुंटल फूलों और 51 हजार दीपों से सजे घाट पर जब शंखनाद की गूंज हुई तो पूरा वातावरण अद्भुत ऊर्जा से भर गया। आरती में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भाग लिया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सभी को देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “देव दीपावली काशी की पहचान बन चुकी है। यह न सिर्फ धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











