कोटा (वीकैंड रिपोर्ट): राजस्थान के कोटा में फंसे देश के कोने-कोने से आए छात्र-छात्राएं लगातार अपने राज्यों में वापसी की गुहार लगा रहे हैं। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सबसे पहले पहल की है। यूपी सरकार ने कोटा में फंसे 7500 छात्रों को लाने के लिए लगभग 250 बसें भेजी है। इनमें से 100 बसें लगभग 3000 छात्रों को लेकर शुक्रवार रात को रवाना हो गई हैं। आज 11 बजे लगभग 152 बसें बाकी छात्रों को लेकर रवाना हो रही हैं।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने यूपी सरकार के इस कदम की तारीफ की है। अशोक गहलोत ने कहा है कि अन्य राज्य सरकारों को भी यहां फंसे छात्रों को वापस ले जाने की पहल करनी चाहिए। अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा में लॉकडाउन की वजह से फंसे छात्र दहशत में न आएं और न ही अवसाद की स्थिति से ग्रस्त हों, इसके लिए जरूरी है कि इन छात्रों को संबंधित राज्य सरकारें वापस बुलाएं।
30 children in a bus and mask daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news Kota news from india news from punjab punjab news students return home weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport with sanitizer