
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Yearly jathere Mela : चेत्र चोदस के अवसर पर अपने पितृों-पूर्वजों के लिए लगने वाला जोड़ मेले इस बार 7 अप्रैल को लगेंगें। इस दिन सभी गोत्रों के सालाना जोड़ मेलों के आयोजन किए जाएंगें। इस दिन लोग अपने-अपने जठेरों के लिए बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ हवन पूजन का आदि का आयोजन करते हैं।
सहदेव सुदेड़ा गोत्र का मेला
इसी कड़ी में सहदेव सुदेड़ा गोत्र का मेला जालंधर कि तहसील फिल्लौर के गांव लसाड़ा में नंदी सती माता जी प्रांगन में आयोजित किया जाएगा। यहां पर 6 अप्रैल रात्री मां का जागरण करवाया जाएगा व 7 तारीख को सुबह हवन यज्ञ के उपरांत भक्तों द्वारा मां का दर्शन पूजन किया जाएगा। इस दौरान माता रानी के प्रसाद रुप में अखंड लंगर दिन रात चलेगा। आपको बतादें कि यह मंदिर फिल्लौर से नवांशहर रोड़ पर पड़ते लसाड़ा गांव में स्थित है जिसे माता नंदी सती माता मंदिर तथा आल सहदेव (सुदेड़ा) गौत्र सेवा कमेटी द्वारा चलाया जाता है।

कपिला गोत्र दा मेला
कपिला गोत्र के जठेरों का मेला 7 व 8 अप्रैल को फिल्लौर तहसील के अंतर्गत फगवाडा़-जंडियाला रोड़ पर आते स्थित गांव समराय मे बड़़ी श्रद्ध व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान 7 अप्रैल को सुबह 9 बजे रामायण पाठ करवाया जाएगा। 8 अप्रैल को प्रातः 9 बजे हवन यज्ञ होगा व 10ः30 बजे रामायण पाठ का भोग डाला जाएगा। इसके बाद 11ः00 बजे संकीर्तन व 12 बजे झण्डे की रस्म अदा की जाएगी व 1 बजे लंगर का आयोजन किया जाएगा।
Yearly Jathere Mela
आपके जठेरे कहां है और आपके जठेरों में मेला कब है हमें व्हटसऐप पर जरुर बताऐं। हम आपके जठेरों के बारे में भी खबर जरुर प्रकाशित करेंगें। हमारा व्हटसऐप नंबर है कि 98555-71213





-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------












