जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Weather Alert for India : मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में 20 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके अलावा पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में अगले दो-से तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की भी आशंका है.
यह भी पढ़ें : Punjabi Ignored in AAP – केजरीवाल की तिरंगा यात्रा में नजंरअदाज रही लोकल लीडरशिप, आप में आज भी बौने हैं पंजाबी नेता
दक्षिण भारत के कई इलाकों में भी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि जम्मू और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते अगले 2-3 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो सकती है. साथ ही उत्तराखंड में भी 16-17 दिसंबर तक बर्फ गिरने के आसार हैं.
Weather Alert for India : दूसरी ओर IMD ने पंजाब, हरियाणा, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत में तमिलनाडु और अंडमान में भी अगले 5 दिनों तक बारिश होगी. देश के बाक़ी हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
लिहाजा मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. कश्मीर घाटी में लोगों को शीतलहर से हल्की राहत मिली है, लेकिन अब भी पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से वीकेंड में रात में ठंड और बढ़ेगी और यह स्थिति क्रिसमस तक बनी रहेगी.