चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Alert : दो दिन से पंजाब के कई जिलों में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कल पंजाब में पारा 43.6 डिग्री पहुंच गया। तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे पंजाब का पारा सामान्य से 2.3 डिग्री ऊपर हो गया है। आज संभावना है कि तापमान में और वृद्धि हो सकती है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि की संभावना जताई है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को शाम के समय आंशिक बादल छाएंगे। जमीनी सतह पर तेज हवाएं चलेंगी। इनकी गति 15 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
Weather Alert : अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है। 16 मई को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। शाम या रात के समय हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। इस दौरान हवाओं की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। देश के अन्य हिस्सों में भी गर्मी अपने उफान पर है। उत्तर प्रदेश के बांदा में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी तापमान 40 डिग्री के करीब है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से कुछ राहत मिली है। राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में तापमान 44-45°C तक पहुंचने की संभावना है, जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------