पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब सरकार की ओर से समय-समय पर नशों तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाई जाती है। इसी मुहिम के अंतर्गत नशों तथा भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त पंजाब पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए 11 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार बर्खास्त कर्मचारियों में एक महिला थानेदार सहित छह थानेदार, तीन हैडकांस्टेबल तथा दो कांस्टेबल शामिल हैं। एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि भ्रष्टाचार तथा नशों विभिन्न मामलों में उक्त पुलिस कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आने पर उन्हें गिरफ्तार कर विभागीय जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा अच्छा आचरण दिखाने वाले और बेहतर कारगुजारी दिखाने वाले 81 कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है। बर्खास्त किए गए सभी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुुए भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत निकाला गया है।]]>
11 Punjab Police Workers daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport Dismissed dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab punjab news Under Drug and Bribery cases weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport