मोगा (वीकैंड रिपोर्ट) : Toll Plaza Closed in Punjab : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मोगा-कोटकपूरा रोड पर स्थितचंदपुराना टोल प्लाजा बंद करवा दिया है। बता दें कि इससे पहले मान सरकार द्वारा 9 टोल प्लाजा को बंद कर दिया है। । उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा बंद होने से वाहन चालकों का रोजाना लाखों रुपए का फायदा होगा। इस टोल प्लाजा को बंद करवाने सीएम मान खुद आए हैं। इस दौरान मोगा के चारों विधायक के साथ साथ आम आदमी पार्टी के सभी स्थानीय नेता भी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, जाने आने वाले दिनों का हाल
Toll Plaza Closed in Punjab : सीएम ने ट्वीट कर इसका एलान किया था। उन्होंने लिखा कि राज्य में कई प्रमुख सड़कों पर टोल प्लाजा लगे हैं। इस वजह से रोजाना लोगों को दिक्कत आती है। कई जगह पर तो इसके विरोध में प्रदर्शन तक हो चुके हैं। इसके बाद राज्य सरकार ने टोल प्लाजा हटाने का काम शुरू किया था। इलाके के विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा था कि वैसे तो 21 जुलाई को टोल प्लाजा बंद हो रहा था लेकिन सरकार इसे समय से पहले बंद करवाने जा रही है।