
मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट): शुक्रवार को मोहाली जिले में कोरोना की तीसरा केस मिला। फेज 3 की एक बुजुर्ग महिला को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। महिला कुछ समय पहले यूके से लौटी है। उनकी उम्र 69 वर्ष बताई जा रही है। सिविल अस्पताल में ही महिला को रखा जाएगा। महिला के इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही महिला के संपर्क में आए लोगों को भी जांच की जा रही है।
एसबीएस नगर (नवांशहर) में हुई इस मौत के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या चार पहुंच गई है। 70 वर्षीय जिस बुजुर्ग की मौत हुई है, वह 7 मार्च को जर्मनी से इटली के रास्ते दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था। उसी दिन वह अपने गांव पहुंच गया था। वह पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप का मरीज था। उसे घर में ही चिकित्सीय निगरानी में रखा गया था।
4 मार्च को इटली से लौटा होशियारपुर निवासी अभी भी कोरोना संक्रमण से मुक्त नहीं हो पाया है। सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित इंफ्लुएंजा लैब में दूसरी बार हुई जांच में भी वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले इस व्यक्ति के खून की जांच पहले एम्स दिल्ली में हुई थी, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद 7 मार्च को उसका सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब पुणे भेजा गया। पुणे से 9 मार्च को आई रिपोर्ट में भी उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया।
पंजाब में कोरोना के खतरे से निपटने के लिए गठित किए गए मंत्री समूह ने गुरुवार को कई अहम फैसले लिए। स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा की अध्यक्षता में हुई थी। शुक्रवार यानी 20 मार्च को आधी रात 12 बजे से सभी सार्वजनिक परिवहन (सरकारी-निजी बसे और ऑटो) का संचालन बंद हो जाएगा।
मंत्री समूह ने सभी उपायुक्तों, एसएसपी, सीएमओ, एसएमओ को स्टेशन न छोड़ने के लिए निर्देश दिए हैं। राज्य में मैरिज पैलेस, बैंक्वेट हालों में कांफ्रेंस, सेमिनार व समारोहों पर रोक लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में खाने-पीने पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि घर पर ऑनलाइन खाना मंगाने या खाना पैक करके ले जाने की छूट रहेगी। सरकारी कार्यालयों में सभी प्रकार की ‘पब्लिक डीलिंग’ पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











