मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट) Terrorist arrested in Punjab : पंजाब के फिरोज़पुर में काउंटर इंटेलिजेंस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए जग्गा सिंह और मंजींदर सिंह नामक दो आतंकीयों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आतंकी जर्मनी में बैठे गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोल्डी ढिल्लों के लिए काम कर रहे थे, जो कि कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच से यह सामने आया है कि बरामद आईईडी (इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को एक टारगेटेड आतंकी हमले के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
बरामदगी : –
उक्त आतंकीयों से 2.8 किलोग्राम वजनी IED, 1.6 किलोग्राम RDX व एक रिमोट कंट्रोल सिस्टम बरामद किया गया है।
Terrorist arrested in Punjab : इस आतंकवादी साज़िश के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ बताया जा रहा है। गोल्डी ढिल्लों पर एनआईए ने ₹10 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
इस मामले में एसएसओसी, मोहाली थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पंजाब पुलिस #PunjabPoliceInd ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और संगठित अपराध के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि पंजाब में अमन-शांति और सौहार्द बना रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------