लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): रविवार को राजनैतिक पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में उनके समर्थकों में टकराव की घटना सामने आई है। विवाद लोक इंसाफ पार्टी (LIP) के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के युवा विंग के प्रधान गुरदीप गोशा के समर्थकों के बीच हुआ है। बताया जाता है कि सड़क निर्माण कार्य के उद्घाटन के वक्त दोनों पक्षों में क्रेडिट को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही नौबत हाथापाई तक आ गई। इस दौरान कई की पगड़ियां तक जमीन पर आ गई।
घटना कोट मंगल सिंह इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक सिमरजीत सिंह बैंस मेन मार्केट की मंदिर वाली गली में सड़क के निर्माणकार्य का शुभारंभ करने पहुंचे थे। तभी वहां यूथ अकाली दल के प्रधान गुरदीप सिंह गोशा भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। बैंस को उद्घाटन से रोकने को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुआ और देखते ही देखते मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों गुटों के समर्थक एक-दूसरे को ललकारते दिखे और धक्का-मुक्की में पगड़ियां तक उतर गई।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घटना के समय वहां पुलिस भी दिख रही है, लेकिन किसी को रोकते नहीं दिख रही। हालांकि बाद में शिकायत के बाद पुलिस ने विवाद की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों ग्रुप एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, वहीं कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल में इस तरह पुलिस की मौजूदगी में बिगड़े माहौल को लेकर हर तरफ निंदा हो रही है।