चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब को अप्रैल में 88 फीसदी तक हुए राजस्व घाटे का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य को इस दौरान विभिन्न टैक्स राजस्व से कोई आय नहीं हुई। मौजूदा समय में कुल औद्योगिक इकाइयों का लगभग 1.5 हिस्सा ही कार्यशील है। केंद्र से सहायता न मिलने के कारण पंजाब मुश्किल वित्तीय हालातों का सामना कर रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेतृत्व वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में शिरकत करते हुए कैप्टन ने सूबे की तरफ से कोविड की रोकथाम के लिए अपनाई जा रही नीति और राज्य के वित्तीय ढांचे को फिर से मजबूत बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के संबंध में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंडियों में अब तक 100 लाख टन गेहूं की आमद पहले ही हो चुकी है और खरीद की प्रक्रिया मई के मध्य तक मुकम्मल होने की उम्मीद है। इस पर सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री को उनकी तरफ से पंजाब के किसानों को फसलों की खरीद सीजन के लिए बधाई देने को कहा।
सीएम ने बताया कि अप्रैल में 3360 करोड़ का राजस्व एकत्रित होने की उम्मीद के विपरीत केवल 396 करोड़ की ही आय हुई है और बिजली का उपभोग 30 फीसदी तक घटने के कारण राज्य बिजली निगम लिमिटेड को बिजली दरों में रोजमर्रा का 30 करोड़ का घाटा हो रहा है। वहीं, केंद्र की तरफ से राज्य के जीएसटी के 4365.37 करोड़ के बकाये की भी अदायगी अभी तक नहीं की गई।
नांदेड से लौटे 4200 में से 962 पॉजिटिव निकले
उन्होंने कहा कि पंजाब से बाहर रहते पंजाबियों की राजस्थान और महाराष्ट्र से राज्य में वापसी होने के बाद मामलों में एकदम विस्तार हुआ है। नांदेड़ से लौटे 4200 से अधिक व्यक्तियों में से 969 केस पॉजिटिव आए हैं। इनमें से सिर्फ 23 व्यक्तियों में लक्षण पाए गए हैं और कुछ के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक बार ऐसे सभी व्यक्तियों की टेस्टिंग मुकम्मल होने के बाद अगले 3-4 दिनों में स्थिति में सुधार होने पर यह विस्तार खत्म होने की उम्मीद है।की हैं और 6 मई को 6 और ट्रेन जा रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------