चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में फंसे सिख श्रद्धालु 40 दिन बाद आज घर लौट आएंगे, जिन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाएगा। पंजाब सरकार ने श्रद्धालुओं को लाने के लिए कुछ बसें रवाना की हैं। महाराष्ट्र से भी बसों में श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 2500 से ज्यादा श्रद्धालु माथा टेकने श्री हुजूर साहिब गए हुए थे, लेकिन लॉकडाउन लगने से वहीं फंस गए। पिछले दिनों मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर इनके बारे में बताया था। जिसके बाद इन्हें लाने की प्रक्रिया शुरू हुई। जैसे ही श्रद्धालु पहुंचेंगे, उनकी स्क्रीनिंग करके उन्हें उनके घरों में ही 14 दिन के क्वारंटीन कर दिया जाएगा। इस संबंध में सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------