चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Sidhu Sister Dispute Update : पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी बहन सुमन तूर ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नवजोत सिद्धू की बहन सुमन तूर ने आज चंडीगढ़ में एक प्रैस कॉन्फ्रैंस की। इस कॉन्फ्रैंस में सुमन ने सिद्धू पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए। सुमन ने कहा कि नवजोत सिद्धू ने पैसों के पीछे पूरा परिवार खत्म कर दिया। चंडीगढ़ में प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान सुमन ने बताया कि नवजोत सिद्धू ने पिता के देहांत के बाद उनकी माता जी को घर से निकाल दिया था। उन्होंने अपनी बड़ी बहन को भी ब्लॉक किया है।
यह भी पढ़ें : Sukhpal khaira Case – मनी लॉन्ड्रिंग केस में फसे कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा को मिली राहत, इन शर्तों से मिली जमानत
1986 में सिद्धू ने अपनी मां को घर से निकाला और 3 साल बाद उनकी माता की लावारिस हालत में मौत हो गई। सुमन ने बताया कि उन्होंने बहुत ही बुरा समय देखा है। पिता के देहांत के बाद नवजोत सिद्धू ने घर अपने नाम कर लिया था और उन्हें घर से निकाल दिया था। पैसों के पीछे सिद्धू ने परिवार खत्म कर दिया। सुमन ने बताया कि जो इंसान अपने परिवार का नहीं हो सका, वह किसी और का क्या होगा। परिवार के सुख-दुख में वह कभी शामिल नहीं हुए। 20 जनवरी को जब वह सिद्धू से मिलने गईं तो उन्होंने दरवाजा तक नहीं खोला और उनसे मुलाकात तक करने से इंकार कर दिया। आज नवजोत सिद्धू की बहन ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए।
Sidhu Sister Dispute Update : मैडम सिद्धू ने किया पहचानने से इंकार :-
नवजोत सिद्धू पर उनकी बहन द्वारा लगाए आरोपों पर नवजोत कौर सिद्धू ने पलवटार करते हुए कहा कि नवजोत सिद्धू के पिता ने दो शादियां की थी। उन्होंने कहा कि उनके पिता की पहली शादी से दो बेटियां थी। नवजोत कौर ने सुमन तूर को जानने से भी इंकार कर दिय है। उन्होंने कहा वह नवजोत सिद्धू की बहनों को नहीं जानती।