
ममदोट/फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट) – Shravan Singh received the National Children’s Award : ऑपरेशन सिंदूर के नन्हे हीरो श्रवण सिंह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नेशनल चिल्ड्रन अवॉर्ड से सम्मानित किया है। आपको बता दें कि गांव चक घुबाई उर्फ तंगन (ममदोट) के रहने वाले सोना सिंह के बेटे बाल श्रवण सिंह (12) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बॉर्डर एरिया में चल रहे तनाव के दौरान बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना की सेवा की और करीब एक महीने तक रोजाना चाय, लंगर और दूध पहुंचाया।
देश के प्रति उनकी सेवा और जज्बे को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया था और आज दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए एक खास फंक्शन के दौरान भारत के राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया। श्रवण सिंह की इस कामयाबी पर पूरा फिरोजपुर जिला गर्व महसूस कर रहा है। श्रवण के पिता सोना सिंह बताते हैं कि जब आर्मी अफसरों ने उन्हें बुलाया और बताया कि उनके बेटे की पढ़ाई का सारा जिम्मा अब आर्मी उठाएगी, तो यह उनके लिए बहुत ही गर्व का पल था। उन्होंने बताया कि श्रवण को डायबिटीज की समस्या है, जिसका इलाज भी अब सेना की ओर से ही कराया जा रहा है और बड़े होकर आर्मी में भर्ती होने में भी मदद करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











