जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में कर्फ्यू के दौरान दी गई ढील का समय बदल दिया गया है इस बारे कैप्टन सरकार द्वारा पहले दिए गए आदेश रद्द कर नए आदेश जारी किए गए हैं। पंजाब में ग्रीन ऑरेंज ज़ोन में दुकानें खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक कर दिया गया है इससे पहले यह समय सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकीी जानकारी ट्वीट कर दी।
Shops in Punjab will open in green and orange zones, across districts, from 9 a.m. to 1 p.m. beginning tomorrow, Chief Minister @capt_amarinder Singh has announced, however no relaxations in red and containment zones.
— CMO Punjab (@CMOPb) May 2, 2020
आपको बता दें कि पूरी तरह खोलने का आदेश सिर्फ रेड, ग्रीन व ऑरेंज ज़ोन पर लागू होगा। कंटेनमेंट जॉन के अंतर्गत आते जिलों में फिलहाल कोई छूट नहीं दी गई है तथा वहां पर कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा।
नीचे दी गई तालिका में देखें कौन से ज़ोन क्या खुलेगा क्या नहीं :-
Please like our page www.facebook.com/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------