
The farmer from Punjab attempted suicide at Shambhu border, swallowed sulfas at the protest
पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) Shambhu Border शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने सल्फास निगल ली। किसान की पहचान रेशम सिंह (55) निवासी पहूविंड तरनतारन के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रेशम सिंह को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी रही और इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया।

आपको बता दें कि इससे पहले भी 14 दिसंबर को किसान रणजोध सिंह ने सल्फास निगल लिया था। जिसकी 4 दिन बाद पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं आपको बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आज अनशन का 45वां दिन हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर लगातार गिर रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











