
संगरूर (वीकैंड रिपोर्ट)- Sangrur News : संगरूर के गांव तुंगां में एक बेहद दुखद और हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां 12 साल के मासूम हरजोत सिंह की पतंग उड़ाते समय अपने घर की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। हरजोत छठी कक्षा का छात्र था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा 11 जनवरी की शाम हुआ। हरजोत अपने तीन मंजिला मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान वह तीसरी मंजिल पर बने लिफ्ट एरिया के पास लगी ग्रिल के नजदीक पहुंच गया और संतुलन बिगड़ने से अचानक नीचे गिर पड़ा।
हादसे के तुरंत बाद परिजन उसे संगरूर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटियाला के अमर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही हरजोत ने दम तोड़ दिया।
Sangrur News : आज बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार का इकलौता चिराग बुझ जाने से पूरे गांव में मातम का माहौल है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और हर आंख नम है। पतंग उड़ाने के शौक ने एक हंसते-खेलते बच्चे की जिंदगी छीन ली, जिससे पूरा इलाका सदमे में है।
गांव के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि छतों पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





