चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- SAD accepts resignation of Virsa Singh Valtoha… शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने पार्टी नेता विरसा सिंह वल्टोहा का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वल्टोहा को सिख धर्मगुरुओं का चरित्र हनन करने का दोषी पाया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने बुधवार को यह जानकारी दी। अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने वल्टोहा को तलब किया था और आपात बैठक के दौरान उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।
SAD accepts resignation of Virsa Singh Valtoha… पार्टी से निकालने के जारी हुए फरमान के बाद वल्टोहा ने खुद अकाली दल (Akali Dal) छोड़ दिया है। वल्टोहा ने खुद ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। वल्टोहा ने कहा था कि इस आदेश को लागू करने के लिए शिरोमणि अकाली दल की लीडरशिप को किसी भी संकट में डाले बिना वह खुद ही अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता को छोड़ते हैं।