जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Robbery in Bank : होशियारपुर रोड पर जंडूसिंघा के पास गांव हजारा में बैंक डकैती की सीसीटीवी आने के बाद पुलिस लुटेरों के आने-जाने के रूट के साथ-साथ चेहरे पहचान कर धरपकड़ में जुट गई है। लुटेरों ने बैंक में डकैती डालने से पहले प्रॉपर रेकी की थी। उन्हें बैंक के बारे में एक-एक चीज पता था।
यह भी पढ़ें : Indian Army Chief : सेना किसी भी चुनौती के लिए तैयार : सेनाप्रमुख
बैंक कर्मियों का कहना है कि शाम करीब 5 बजे 2 लुटेरे बैंक के अंदर आए और आते ही हवाई फायरिंग शुरू कर दी तथा कैश काऊंटर से करीब 9 लाख रुपए की नकदी उड़ाकर फरार हो गए। घटना के बाद बैंक कर्मियों तथा इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। उन्होंने उसी तरीके से प्लानिंग करके बैंक में एंट्री की और नौ लाख रुपया लूट कर फरार हो गए।
Robbery in Bank : लुटेरों ने जब बैंक में शाम के समय दस्तक दी उस समय बैंक में दिनभर का हिसाब-किताब जोड़ा जा रहा था। बैंक में कैश काउंट कर क्लोजिंग की जा रही थी। इसी दौरान लुटेरों ने बैंक में एंट्री मारी। उन्हें यह पूरी जानकारी थी कि शाम को क्लोजिंग के समय बैंक में स्टाफ के अलावा कोई नहीं होता। बड़े आराम से वह बैंक में आए लूट कर चले गए।