नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Indian Army Chief : थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने एक बार फिर कहा है कि कि देश किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार है और उत्तरी सीमा पर हालात काबू में हैं। यहां सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं, देश ने जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, हम उसके लिए प्रतिबद्ध हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि पड़ोस में सुरक्षा चुनौतियां हैं। उत्तरी बॉर्डर में हालात कंट्रोल में हैं, बातचीत जारी है, किसी भी अप्रत्याशित हालात के लिए हमारी तैयारी पूरी है।
यह भी पढ़ें : Voice of Global South : दुनिया संकट की स्थिति में हैः पीएम मोदी
Indian Army Chief : उन्होंने जानकारी दी कि अग्निपथ स्कीम के लिए आर्मी का सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है। उनके सेना के आने से लेकर बाहर जाने तक का उसमें कैप्सूल होगा। महिलाओं के आर्टिलरी रेजिमेंट में कमीशन के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है, उम्मीद है कि मान लिया जाएगा।सेना प्रमुख ने कहा कि मैं पिछले आठ महीने के कार्यकाल से संतुष्ट हूं, बॉर्डर या हर जगह हमारे सैनिकों ने अच्छा काम किया है।