गुरहरसहाय (वीकैंड रिपोर्ट)- Road accident in Punjab : मोहन के गांव उताड़ के पास आज तड़के एक बोलेरो पिकअप और कैंटर के बीच भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
पिकअप गाड़ी में करीब 15 लोग सवार थे। हादसा फिरोजपुर फाजिल्का रोड पर हुआ, जहां एक क्षतिग्रस्त टैंकर खड़ा थाष इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी सतनाम सिंह ने बताया कि आज बलेरो गाड़ी गुरु हर सहाय से जलालाबाद की ओर जा रही थी, जिसमें लेबर सवार थी और कैंटर जलालाबाद की ओर से फिरोजपुर जा रहा था।
कैंटर जब शहीद उधम सिंह कॉलेज के पास पहुंचा तो अचानक दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई। घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक शादी समारोह में वेटर के काम के लिए जा रहे थे ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------