नवांशहर (वीकैंड रिपोर्ट) : एस. डी. एम. नवांशहर जगदीश सिंह जोहल के निर्देश पर नवांशहर मार्केट कमेटी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से सब्जी मंडी नवांशहर में कोविड सैंपलिंग करवाई गई। इस अवसर पर मंडी समिति नवांशहर के सचिव परमजीत सिंह ने सब्जी मंडी के समूह आढ़तिया भाइचारे के साथ बैठक कर निर्देश दिये कि बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को मंडी में प्रवेश नहीं करने दिया जाये।
हर कोई आढ़ती अपनी लेबर के लिए मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराएगा और बाजार में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा। बाजार समिति ने मुख्य प्रवेश द्वार पर आम जनता के हाथ धोने के लिए पानी उपलब्ध कराया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार मंडी में प्रचून बिक्री पर अगले आदेशों तक पाबंदी रहेगी।
उन्होंने आढ़तियो से इस मुश्किल घड़ी में सरकार और प्रशासन का साथ देने की अपील की। जिला प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि नवांशहर में सब्जी मंडी केवल होलसेल के लिए होगी और प्रचून का सामान लाइनमैन से उनके संबंधित इलाकों में खरीदा जाएगा।