
Rare Wild animal (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में मौसम की मार अभी भी जारी है और लोग इससे जूझ रहे हैं। नदियों के उफान ने बहुत कुछ कर दिया और इसी बीच एक नई चीज़ सामने आई है। आपको बता दें कि गुरदासपुर के भैणी खादर गांव में ब्यास नदी में एक दुर्लभ पैंगोलिन बहकर आया।

जानकारी के अनुसार ये दुर्लभ पैंगोलिन ब्यास में बहकर गुरदासपुर के भैणी गांव में पहुंच गया। वहां के लोगों ने शीघ्र ही पैंगोलिन को काबू कर पिंजरे में डाला और वाइल्डलाइफ विभाग को सूचना दी। वहीं, वाइल्डलाइफ पठानकोट के इंचार्ज परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और पैंगोलिन को सुरक्षित नदी किनारे जंगल में छोड़ दिया। साथ ही इस अनोखे जीव को देखने के लिए लोग दूर-दराज़ से पहुंच गए थे। आपको बता दें कि पैंगोलिन एक दुर्लभ प्रजाति का जीव है, जो ज़्यादातर रात में सक्रिय रहता है और अपनी सुरक्षा के लिए गोल होकर बैठ जाता है और ये पंजाब में बहुत ही कम देखने को मिलता है। माना जा रहा है कि बारिश की वजह से जंगली जीव शहरों में आ रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











