
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Rain In Punjab : पंजाब के शहरों में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है और हरिके हेड वर्क्स के रेगुलेशन विभाग कार्यालय से आज सुबह 6 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिके हेड वर्क्स में अपस्ट्रीम जलस्तर 1 लाख 34893 क्यूसेक से बढ़कर 1 लाख 59297 क्यूसेक हो गया है और हेड वर्क्स से डाउनस्ट्रीम 1 लाख 40676 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसकी वजह पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में हुई भारी बारिश है। जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और रणजीत सागर बांध में जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुँचने से किसानों की चिंताएँ भी बढ़ गई हैं, क्योंकि रावी नदी में रातोंरात जलस्तर बढ़ गया है।
हालांकि पिछले हफ़्ते भी रावी नदी में जलस्तर बढ़ा था, लेकिन इस बार जलस्तर पहले से ज़्यादा दिखाई दे रहा है। इस बार पानी पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से आया है। आज सुबह से ही रावी नदी के बाहर किसानों की फसलों पर पानी गिरना शुरू हो गया है और अगर पानी इसी तरह बढ़ता रहा तो सीमावर्ती किसानों की फसलों को काफ़ी नुकसान होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











