
नडाला, (कपूरथला) (वीकैंड रिपोर्ट) – भुलत्थ सब-डिवीजन के मंड क्षेत्र में ब्यास नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण सैकड़ों एकड़ विभिन्न फसलें पानी में डूब गईं। चकोकी मंड क्षेत्र में सब्जी की खेती करने वाले लोगों ने बताया कि कल रात 3 बजे नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण हमारी सैकड़ों एकड़ करेला, धान, गन्ना, मक्का आदि की फसलें पानी में डूब गई हैं और बाकी राहत कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हमें इस बढ़ते जलस्तर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश के कारण बांधों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी तरह, ब्यास नदी के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गई है। इस संबंध में, ब्यास नदी एवं सिंचाई विभाग के गेज रीडर विजय कुमार से आज सुबह 8 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्यास नदी में 739.80 गेज और 59085 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल शाम 6 बजे लगभग 35 हजार क्यूसेक पानी दर्ज किया गया था और सुबह जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











