
राजासांसी (अमृतसर) (वीकैंड़ रिपोर्ट) – Rahul Gandhi reached Punjab : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विशेष फ्लाइट से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी पहुंचे। वह यहां से वाहनों के काफिले के साथ भयानक बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के हालात का जायजा लेने के लिए रवाना हुए। यहां से रवाना होते समय उनके साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी, सांसद गुरजीत सिंह औजला, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह सरकारिया, कांग्रेस कमेटी अमृतसर ग्रामीण के अध्यक्ष और अजनाला हलके के प्रभारी पूर्व विधायक हरप्रताप सिंह अजनाला, तृप्ता राजिंदर सिंह बाजवा, डॉ. राज कुमार, सुनील दत्ती समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
राहुल गांधी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राहुल गांधी अमृतसर एयरपोर्ट से सीधे अजनाला, रमदास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाएंगे, जहां वह बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके अलावा, वह रामदास स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी में भी मत्था टेकेंगे और अरदास करेंगे। वह गुरुद्वारे में सेवा कर रहे श्रद्धालुओं से बातचीत करेंगे और प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनेंगे। इसके साथ ही, वह राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और स्थानीय प्रशासन व संगठनों से मिलकर राहत सामग्री और पुनर्वास कार्यों की स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी गुरदासपुर जाएंगे, जहां वह बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











