
नडाला (कपूरथला) (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjabi singer commits suicide : भुलत्थ थाने के अंतर्गत आने वाले गाँव बकरपुर के पंजाबी गायक सुरिंदर सिंह बकरपुरी ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। भुलत्थ पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर कपूरथला के शवगृह में रखवा दिया। थाने के प्रमुख रणजीत सिंह ने बताया कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सुरिंदर सिंह ने यह कदम क्यों उठाया। उनके परिजन और परिचित भी इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस जांच के दाैरान ही सारी स्थिति स्पष्ट होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











