
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab woman went missing to Pakistan : पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपनाकर नूर हुसैन बन चुकी भारतीय महिला सरबजीत कौर को आज शेखूपुरा ज़िला न्यायालय में पेश किया जा रहा है। नूर हुसैन के कथित पाकिस्तानी पति नासिर हुसैन के वकीलों के अनुसार, वे सरबजीत कौर को पाकिस्तानी नागरिकता देने और उनके वीज़ा की अवधि बढ़ाने की माँग करेंगे, जबकि इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के वकील भारतीय महिला को भारत वापस भेजने की माँग करेंगे।
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान स्थित धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए एक समूह के साथ पाकिस्तान पहुँची भारतीय महिला सरबजीत कौर 4 नवंबर को श्री ननकाना साहिब पहुँचते ही वहाँ से भाग गई थी। इसके बाद, अगले ही दिन उसने शेखूपुरा ज़िले के नासिर हुसैन के साथ दो गवाहों, फ़ैसलाबाद निवासी मुल्ला तारिक अली और हाफ़िज़ाबाद निवासी हाफ़िज़, की मौजूदगी में निकाह कर लिया।
Punjab woman went missing to Pakistan : पाकिस्तान द्वारा जारी किए गए विवाह प्रमाणपत्र के अनुसार, सरबजीत कौर ने इस्लाम धर्म अपनाकर नूर हुसैन बन गई है। इसमें उसके बारे में लिखा है कि वह भारतीय है और तलाकशुदा है। शादी के मौके पर नासिर हुसैन ने 10,000 रुपये का मेहर स्वीकार किया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने पाकिस्तानी अदालत से सुरक्षा की भी माँग की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











