
गुरदासपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab weather update : पंजाब में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ शीत लहर का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 20 जनवरी तक घनी धुंध और 22 व 23 जनवरी को आंधी-तूफान की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे हैं। मंगलवार तक धुंध को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी की गई है, क्योंकि कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रहने की संभावना है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।
गौरतलब है कि हाल ही में घनी धुंध के कारण राष्ट्रपति का विमान लैंड नहीं कर सका, जिसके चलते उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। लगातार बढ़ रही धुंध और ठंड के चलते लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। बीते कुछ दिनों में धुंध के कारण कई बड़ी सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, इसी वजह से मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी कर रहा है।
Punjab weather update : हल्की बारिश से बढ़ेगी ठंड
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पड़ोसी राज्यों में हो रही बारिश का असर पंजाब के मौसम पर भी पड़ सकता है। यदि प्रदेश में हल्की बारिश होती है तो ठंड और बढ़ने की संभावना है। हालांकि, इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कुछ सुधार जरूर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





