
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Weather Update : पंजाब भर में इस समय घनी धुंध और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, वहीं कंपकंपा देने वाली ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात ऐसे बन गए कि हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं।
मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड और धुंध को देखते हुए 21 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिन तक घनी धुंध का असर देखने को मिलेगा, जिसके बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। खुले मैदानी इलाकों और हाईवे पर धुंध का प्रभाव ज्यादा रहेगा, जबकि शहरी क्षेत्रों में भी इसका असर साफ नजर आएगा। इससे आम जनजीवन के साथ-साथ परिवहन सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।
ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के आसार हैं। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण पंजाब में सर्द हवाएं चलl रही हैं, जिससे गलन वाली ठंड का असर बढ़ गया है। शुक्रवार को राज्य का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
Punjab Weather Update : मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के अनुसार अभी शीतलहर का दौर जारी रहेगा और धुंध का असर बना रहेगा। सुबह तड़के आउटर हाईवे पर विजिबिलिटी 300 मीटर से भी कम हो गई, जिसके चलते लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





