
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab Weather Update : पंजाब में इस समय शीत लहर और घनी धुंध ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। बीते कई दिनों से प्रदेश में कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए हैं, जिससे ठंड का असर और ज्यादा बढ़ गया है। सड़कों पर दृश्यता बेहद कम होने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। विभाग का अनुमान है कि 18 से 20 जनवरी के बीच पंजाब के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में घनी धुंध के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है।
Punjab Weather Update : विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव की सलाह जारी करते हुए कहा है कि बाहर निकलते समय गर्म और मोटे कपड़े पहनें तथा सुबह और शाम के समय बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलने से बचें। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





