पंजाब डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab Weather Update: पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट। भारत मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया हैं।मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति बने रहने की चेतावनी जा रही है। बठिंडा में भीषण गर्मी के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं।
बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और मानसा में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि राज्य का तापमान 49 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
अगर ऐसा हुआ तो पंजाब में गर्मी का पिछले 46 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई को पंजाब के जिलों में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच जाएगा, लेकिन ये बढ़ोतरी यहीं रुकने वाली नहीं है। 26 और 27 मई को तापमान 49 डिग्री तक पहुंच जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो यह 46 साल पहले के 47.7 डिग्री तापमान द्वारा करीब 1 डिग्री ज्यादा होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------