
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab weather Alert : पंजाब में माैसम बदलने वाला है। सर्दी शुरू है लेकिन अब जोर पकड़ सकती है क्योंकि बारिश होने की संभावना है। अगर बारिश होती है तो लोगों को सूखी ठंड से होने वाली खांसी से राहत मिल सकती है। माैसम विभाग के मुताबिक बारिश से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है। विभाग ने आठ जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है, जिनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर और रूपनगर शामिल हैं।
वहीं, सोमवार को पंजाब में कुछ जगहों पर मध्यम कोहरा पड़ा जिसका असर दृश्यता पर प़ड़ा। अमृतसर में सुबह साढ़े 8 बजे 600 मीटर की दृश्यता दर्ज की गई। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार चार-पांच नवंबर को हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड बर्फबारी के साथ ही बारिश की संभावना है। लंबे अंतराल के बाद पहाड़ों पर होने वाली यह बर्फबारी न केवल ठंड बढ़ाएगी, बल्कि मैदानी इलाकों तक सर्द हवाएं भी पहुंचाएगी। उत्तराखंड के कई जिलों में ठिठुरन भरी ठंड शुरू हो गई है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











