
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Weather Alert : पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में अभी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है। अलर्ट की तारीखें 5, 6, 7, 8 अक्तूबर हैं। 5 अक्तूबर को उदयपुर, बीकानेर और कोटा सांभाग में कहीं-कहीं पर बारिश होने की सांभावना है। 6 को मौसम शुष्क रहने की सांभावना है, हालांकि बीकानेर सांभाग में कहीं-कहीं पर बारिश होने की सांभावना है। 7 को बीकानेर सांभाग में कहीं-कहीं पर बारिश होने की सांभावना है। 8 बीकानेर सांभाग में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में मंगलवार को हुई अचानक बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
Punjab Weather Alert : मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को भी हल्की बारिश की संभावना है। वहीं यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आज बारिश की संभावना है। दशहरा के मौके पर दिल्ली एनसीआर में बारिश का अनुमान है, जिससे त्योहार का मजा कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया, “हम अगले 2-3 दिनों में दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। बुधवार को बहुत हल्की बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











