चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Weather : पंजाब में मानसून एक बार फिर से कमजोर हो गया है। पिछले 24 घंटों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। आज कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। लेकिन इसका कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। 26 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर तापमान की बात करें तो कल के मुकाबले आज के तापमान में बढ़ावा हुआ है। बठिंडा का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री रहा है।
यह भी पढ़ें : Bharat Band Update : भारत बंद को लेकर दुविधा में शहर वासी, पंजाब में बसपा करेगी शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर भगवान वाल्मीकि समुदाय ने नहीं किया बंद का समर्थन
प्रदेश के कई जिले ऐसे है जिसमें पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई है। इनमें लुधियाना में 26.8 मिमी, पठानकोट में 22.4 मिमी, बठिंडा में 26.8 मिमी, फरीदकोट में 13.2 मिमी, एसबीएस नंबर 5.4 मिमी, बरनाला में 26.0 मिमी, संगरूर में 18.5 मिमी, रोपड़ में 4.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की जानकारी से पता चला है कि आज हिमाचल के आसपास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है। इस महीने अब तक 96.2 मिमी बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि इस समय तक 106.1 मिमी बारिश हो जाती है। इस बार करीब एक फीसदी कम बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें : Ethanol Fuel Vehicle : अब देश में पेट्रोल-डीजल से नहीं गन्ने के रस से चलेगी गाड़ियां, जाने कैसे
Punjab Weather : चंडीगढ़ का मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी दी के आने वाले दो दिनों में चंडीगढ़ में बारिश होगी इसके लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ और इसके पास वाले कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर तेज़ हवाएं चलेंगी। आसमान में गरज के साथ बौछारें भी पड़ेंगी। ऐसे मौसम में बादलों की गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------