
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab School Timing Changed : पंजाब में मौसम के मिज़ाज में आए बदलाव के बाद स्कूलों के समय में एक बार फिर संशोधन किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि 22 जनवरी से राज्य के सभी स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे। नए आदेश के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी दोपहर 3 बजे, जबकि मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में छुट्टी 3:20 बजे होगी।
Punjab School Timing Changed : गौरतलब है कि बीते दिनों पंजाब में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 21 जनवरी तक स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10 बजे कर दिया गया था। अब मौसम में सुधार और ठंड के असर में कमी आने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय फिर से पहले की तरह सुबह 9 बजे कर दिया है।
स्कूल प्रशासन और अभिभावकों ने विभाग के इस फैसले का स्वागत किया है। माना जा रहा है कि इससे बच्चों की पढ़ाई का शेड्यूल फिर से सामान्य हो सकेगा और शैक्षणिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





