
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab School Holiday : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ी कुर्बानियां पंजाब ने दीं। देश के विभाजन का सबसे गहरा घाव भी पंजाब को ही झेलना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद देश की तरक्की में पंजाबियों की भूमिका हमेशा अग्रणी रही है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने गैंगस्टरों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वे अपराध की दुनिया छोड़ दें, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि गैंगस्टरों को संरक्षण और सहायता देने वालों को भी किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब में समाज को बांटने की साजिशें हो रही हैं, लेकिन सरकार ऐसी किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने देगी।
Punjab School Holiday : नशे के खिलाफ जारी मुहिम का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आर-पार की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने लोगों से नशे के खिलाफ सहयोग करने की अपील करते हुए हेल्पलाइन नंबर 98991-0002 जारी किया, ताकि नशा तस्करी से जुड़ी जानकारी बेझिझक साझा की जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक अहम घोषणा करते हुए राज्य के सभी स्कूलों में अगले दिन छुट्टी का ऐलान किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





