जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Punjab Press Club condemns attacks on press freedom…यह बहुत चिंतनीय बात है कि देश में प्रैस की आजादी के लिए गंभीर खतरे उभर रहे हैं। नई दिल्ली में न्यूजक्लिक वेबसाइट के पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस पुलिस की कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। साथ ही केंद्र सरकार से अपील की जाती है कि केंद्र सरकार प्रैस की आजादी को सुनिश्चित बनाए। उक्त विचार पंजाब प्रैस क्लब में जालंधर के पत्रकारों की हुई बैठक में व्यक्त किए गए।
Punjab Press Club condemns attacks on press freedom…बैठक में पत्रकारों ने कहा कि प्रैस की आजादी संकुचित की जा रही है। बैठक में प्रधान सतनाम सिंह माणक, राजेश थापा, मेहर मलिक, राकेश सूरी, सुक्रांत सफरी, प्रदीप वर्मा, मजहर आलम आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक में जनरल मैनेजर जतिंदर पाल सिंह, धर्मेंद्र सोंधी, राजू गुप्ता, रमेश गाबा, हरविंदर सिंह फुल्ल, निशा शर्मा आदि पत्रकार उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------