
मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab Police’s big success : पंजाब से बड़ी खबर आ रही है जहां पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने मोहाली में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर थे और हत्या, फिरौती जैसे गंभीर मामलों में वांछित थे। इस गिरफ्तारी से पंजाब में अपराध के खिलाफ जारी अभियान को मजबूती मिली है और बड़ी वारदात को रोकने में मदद मिली है।
Punjab Police’s big success : मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स AGTF ने मोहाली (Mohali) एरिया में एक गैंगस्टर को दबोचा है। आरोपी हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुई हत्या में शामिल था। वहीं, विदेश में बैठे अपने हैंडलर से जुड़ा हुआ था।
वहीं आरोपी के पास से एक पिस्टल और 6 कारतूस बरामद हुए है। आरोपी की पहचान विपिन कुमार निवासी बस्सी मुदा, बाघपुर मंदिर, होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है।
Punjab Police’s big success : जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार विपिन कुमार का हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के ख्वाजा बसल गांव में राकेश कुमार उर्फ़ गग्गी की हत्या में मुख्य शूटरों में से एक के तौर पर नाम जुड़ा है। पुलिस की पूछताछ में इस मामले से जुड़े कई और अहम तथ्य उजागर होने की उम्मीद है, जो पूरी घटना की सच्चाई सामने लाने में मदद करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











