एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Police Recruitment : भगवंत मान सरकार ने पुलिस विभाग में 2503 भर्तियों के लिए एग्जाम डेट्स का ऐलान कर दिया है। इस भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और SI के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन OMR बेस्ड लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे 14,15 और 16 अक्टूबर को परीक्षा में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : Celebrated Vijyadashmi Festival : Innocent Hearts के पांचों स्कूलों में विजयदशमी पर्व की धूम
Punjab Police Recruitment : बता दें कि कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के कुल 2503 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन भर्तियों के लिए आवेदन अगस्त के माह में आमंत्रित किए गए थे। उम्मीदवार लंबे समय से भर्ती परीक्षा का इंंतजार कर रहे थे। अब मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद एग्जाम के एडमिट कार्ड punjabpolice.gov.in पर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।