
Crackdown on corruption in Punjab police, four officers including CIA incharge arrested
कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News : पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए CIA इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कपूरथला की सब डिवीजन फगवाड़ा में CIA इंचार्ज सहित 4 पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए पुलिस कर्मियों में CIA इंचार्ज बिस्मान सिंह माही, एएसआई निर्मल कुमार, एएसआई जसविंदर सिंह और कांस्टेबल जगरूत सिंह शामिल है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जालंधर रेंज के डीआईजी नवीन सिंगला ने बताया कि उक्त सभी आरोपियों ने एक नशा तस्कर हनी को छोड़ने के बदले उससे 2.5 लाख रुपए की रिश्वत ली थी।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले आगे की जांच की जा रही है और विभाग में भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की पहचान करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों को मडिकल जांच के बाद कोर्ट पेश किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











