A businessman named in fraud of Rs 22 lakh, victim died of shock
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News – लुधियाना वासी जतिंदरपाल सिंह के साथ जमीन का सौदा करके 22 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के आरोपी सुधार के प्रसिद्ध हार्डवेयर कारोबारी जसदीप सिंह के खिलाफ थाना दाखा पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस सदमे में जतिंदरपाल सिंह की मौत हो गई थी।
जिसके बाद उनकी बेटी रवलीन कौर ने जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी नवनीत सिंह बैंस को शिकायत दी थी। शिकायत की पड़ताल डीएसपी गुरइकबाल सिंह द्वारा की गई, जिसमें रवलीन कौर के आरोप सही पाए गए।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि एसएसपी नवनीत सिंह बैंस के आदेश पर जसदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह को सौंप दी गई है।
रवलीन कौर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता जतिंदरपाल सिंह ने मौत से पहले जसदीप सिंह के साथ गांव खंडूर स्थित उसकी जमीन का सौदा किया था। जसदीप सिंह ने इसकी एवज में पिता से बतौर पेशगी 12 लाख 35 हजार रुपये लिए थे। इसके बाद जसदीप सिंह ने तीन किश्तों में 10 लाख रुपये और ले लिए लेकिन जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बजाय कुछ मजबूरी बताकर तारीख बढ़ा ली।
रजिस्ट्री की तारीख बढ़ाने की बाकायदा लिखित की गई लेकिन जसदीप सिंह ने इस तथ्य को छुपाकर सब रजिस्ट्रार दफ्तर मुल्लांपुर-दाखा में जाकर तहसीलदार के सामने अपनी हाजिरी लगवाते हुए उल्टा जतिंदरपाल सिंह के खिलाफ रजिस्ट्री के लिए हाजिर ना होने का आरोप लगा दिया।
मिलीभगत करके पिता को रजिस्ट्री के समय गैरहाजिर रहने का कानूनी नोटिस भी भिजवा दिया जिसके चलते परिवार परेशान हो गया। सदमे में जतिंदरपाल सिंह चल बसे। कई बार उन्होंने जसदीप सिंह की मिन्नतें की, पंचायत बिठाई लेकिन न ही उन्हें जमीन मिली और न ही रुपये। जसदीप सिंह ने उनकी पेशगी रकम वापस किए बगैर वही जमीन मंदीप सिंह और रंजीत सिंह को बेच दी।
जांच अधिकारी सुरिंदर सिंह ने कहा कि आरोपी जसदीप सिंह की नीयत शुरू से ही साफ नहीं थी और उसने धोखाधड़ी से पीड़ितों के 22 लाख रुपये से अधिक हड़प लिए। सुरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी जसदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए जरूरी कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------